सिरफिरे आशिक ने नाबालिगा पर चाकुओं से किए 40 घाव, मौत

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में फिर एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें गोहलपुर के कुदवारी में एक सिरफिरे आशिक शिवकुमार ने नाबालिगा पर दोपहर 3 बजे के लगभग चाईना चाकू से करीब 40 वार कर हत्या कर दी. नाबालिगा की हत्या की घटना से कुदवारी क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद आरोपी शिवकुमार क ो सरगर्मी से तलाश कर हिरासत में ले लिया है.


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुदवारी अमखेरा में रहने वाला शिवकुमार चौधरी उम्र 25 वर्ष पड़ोस में रहने वाली नैना पटैल उम्र 16 वर्ष के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता रहा. पहले तो परिजनों ने समझाइश दी लेकिन शिवकुमार की हरकतें बढ़ती ही जा रही थी, करीब तीन माह पहले शिवकुमार ने नैना के साथ छेड़छाड़ की, जिसपर परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने शिव कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था. जेल से करीब 10 दिन पहले शिवकुमार जमानत पर घर आया, इसके बाद उसने ऑन लाइन शॉपिंग से चाईना चाकू बुलवाया. आज सोमवार को दोपहर 3 बजे के लगभग शिवकुमार ने देखा कि नैना घर में अकेली है, इस बात का फायदा उठाते हुए शिवकुमार पहुंच गया, जिसे देख नैना चीख पड़ी, शिवकुमार ने नैना का मुंह दबाते हुए चाकू निकालकर पूरे शरीर पर चाकुओं से करीब 40 वार किए, जिससे नैना की मौत हो गई.