अनोखे गांव की रोचक कहानी,1700 से आगे नहीं बढ़ी आबादी

आठनेर (बैतूल)। आज जनसंख्या विस्फोट एक विकट समस्या बन चुकी है। सर्वाधिक जनसंख्या के मामले में भारत का दूसरा स्थान है। देश में एक ऐसा भी अनोखा गांव है, जहां 1922 से अब तक यानी पूरे 97 सालों से जनसंख्या स्थिर है। गांव की जनसंख्या कभी नहीं बढ़ती जिसका मुख्य कारण है गांव के हर परिवार द्वारा देशहित में परिवार नियोजन को अपनाना।


बेटों की चाहत रखने वालों के लिए भी ये गांव एक मिसाल है, क्योंकि इस गांव मे ऐसे भी दर्जनों परिवार हैं जिन्होंने 1 या 2 बेटियों के बाद परिवार नियोजन अपना लिया। इससे पूरे गांव के किसी भी परिवार में 1 या 2 से ज़्यादा बच्चे नहीं हैं। यहां जनसंख्या स्थिर होने के पीछे एक बेहद रोचक कहानी भी है।

 

हर गांव और हर शहर की अपनी खूबी होती है लेकिन बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक का धनोरा गांव एक खास कारण से पूरे देश में  है चर्चित और एक मिसाल भी है। इस गांव की जनसंख्या पिछले 97 सालों से स्थिर है। 97 वर्षों में कभी भी इस गांव की जनसंख्या 1700 से आगे नहीं बढ़ी।