नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री शाह को घुपैठिया बताने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया है. सोमवार को लोकसभा में कॉर्पोरेट टैक्स कटौती पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' सीतारमण बता दिया.
कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का विरोध कर इससे होने वाले नुकसान गिना रहे थे. इस दौरान अधीर रंजन ने कहा,हम आपका सम्मान करते हैं, लेकिन कभी-कभी मुझे आपको निर्मला सीतरमण की बजाय निर्बला सीतारमण कहने का मन करता है,क्योंकि आप मंत्री पद पर तो हैं, लेकिन जो आपके मन में है वह कह भी नहीं पाती हैं. इस विवादित बयान के एक दिन पहले अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी का विरोध कर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बता दिया था. उन्होंने कहा था कि वे गुजरात से आकर दिल्ली में बस गए हैं. सोमवार को संसद में अधीर रंजन चौधरी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ.